रायगढ़

बैंक कर्मी से लाखों की लूट
06-Mar-2022 2:46 PM
बैंक कर्मी से लाखों की लूट

बाईक सवार तीन युवकों की तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 मार्च। 
जिले के आदिवासी थाना क्षेत्र कापू में एक बार फिर आइडीएफसी बैंक के लोन रिकवर कर्मी से मड़वाताल घाट पहाडी में घात लगाकर बैठे पल्सर बाइक सवार तीन लुटेरों ने रकम से भरे बैग को लूटकर फरार हो गए। बैग में एक लाख 690 रुपये थे। कापू पुलिस ने शिकायत पर अपराध दर्ज होते ही आरोपितों की खोजबीन में जुट गई है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद यादव  ग्राम सोनादुला थाना मालखरौदा जिला जांजगीरकृचांपा, वर्तमान में मदनपुर इंजको पत्थलगांव जिला जशपुर के निवासी हैं। लालू प्रसाद यादव आइडीएफसी फर्स्ट बैंक पत्थलगांव में फील्ड आफिसर के पद पर पदस्थ हैं। वे सखी शक्ति ग्रुप लोन के कलेक्शन के लिए तीन मार्च को इंचपारा, पेलमा , जमरगा, सरिया गए थे। यहां सदस्यों से एक लाख 690 रुपये एकत्रित कर काले रंग के बैग में रकम को रखकर ग्राम सरिया से पत्थलगांव जाने के लिए निकले थे। इस बीच मड़वाताल पहाडी घाट के पास बगैर नंबर प्लेट पल्सर में घात लगाकर बैठे तीन युवकों ने दोपहर 2:40 से 2:45 के बीच उन्हें हाथ देकर रुकवाए।

इस पर बाइक सवार बैंक कर्मी ने अपनी मोटर साइकिल को रोका दिया। इसके बाद एक पतला दुबला युवक पीछे से आकर रुपये से भरा बैग को छीन लिया। प्रार्थी ने रिपोर्ट में यह भी बताया कि दूसरा व्यक्ति सिर में हेलमेट पहना था। वह उसकी मोटर साइकिल की चाबी निकालकर रख लिया। तीसरा व्यक्ति जो अपने मुंह में सफेद रंग का गमछा बांधा था, पीले रंग की टी-शर्ट, काले रंग का फुलपेंट पहना था। तीनों व्यक्तियों की उम्र लगभग 25-30 वर्ष के बीच है। तीनों मड़वा ताल घाट से जंगल की ओर भाग निकले। बहरहाल कापू पुलिस आरोपितों की खोजबीन में जुट गई है।  
 


अन्य पोस्ट