रायगढ़

खाद की कालाबाजारी को लेकर भाजपा ने किया एनएच पर चक्काजाम, दी गिरफ्तारियां
05-Mar-2022 4:30 PM
खाद की कालाबाजारी को लेकर भाजपा ने किया एनएच पर चक्काजाम, दी गिरफ्तारियां

पार्टी के एकजुट संघर्ष में दिखी उमेश-ओपी की जुगलबंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 मार्च। 
छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार पर किसानों के हितों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए आज प्रदेश भाजपा मंत्री उमेश अग्रवाल, जिला भाजपा उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में जिले भर के भाजपाइयों ने कल कोड़ातराई राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम किया गया। इस दौरान कोड़ातराई, पुसौर, सूपा, सरिया, लोइंग, जूटमिल, रायगढ़ शहर, रायगढ़ पश्चिम, महका, चपले, घरघोडा, तमनार, लैलूंगा, तमनार संबलपुरी, धरमजयगढ़ मण्डल से जुड़े अध्यक्ष व महामंत्री के अलावा पदाधिकारी मौजूद रहे। चक्काजाम के दौरान भाजपा नेता ओपी चैधरी व जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल सहित लगभग पांच सौ भाजपाईयों ने अपनी गिरफ्तारी दी।

प्रदेश मंत्री व यूथ आइकॉन ओपी चैधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों की आय का मुख्य जरिया खेती है और छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के साथ नित नई धोखाधड़ी कर रही है। ओपी चैधरी ने कहा कि यह समय रबी की फसलो का है यूरिया की कमी की वजह से किसान भाई अपने खेती में समय देने की बजाय निजी दुकानों में खाद हेतु लाईन लगा कर खड़े है। महंगे दामो में यूरिया खरीदना उनकी विवशता है।

उन्होंने कहा कि किसानों को बोनस देने से बचने के लिए किसानों के खेतों का रकबा कटौती का काम भी छग कांग्रेस सरकार ने किया है। जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल भी  आज आक्रमक तेवर में नजर आए और कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 2 रुपये किलो में गोबर खरीद कर वाहवाही लूटने वाली भूपेश सरकार किसानों को वापस यही गोबर खाद 10 रुपये में किलो में बेच कर मुनाफा कमा रही है। गोबर खाद में मिट्टी मिलाकर किसानों को खाद बेचा जा रहा है। सरकार की व्यापारी मानसिकता पर प्रहार करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा कि आज भाजपा किसानों के हक की लड़ाई के लिए सडक़ पर उतरी है।

कांग्रेस सरकार कृत्रिम संकट पैदा कर यूरिया व बारदानों की कालाबाजारी की जा रही है। वरिष्ठ भाजपा नेता गुरूपाल भल्ला ने कहा कि ऐसा कोई सगा नही जिसे काँग्रेस ने ठगा नही। समर्थन मूल्य बढ़ाने का दावा करने वाली यह सरकार सत्ता में आने के बाद अपने वादे से मुकर गई। कोड़ातराई में बदहाल सडक़ और खाद की कालाबाजारी को लेकर भाजपा के द्वारा किये गए एनएच पर चक्काजाम आंदोलन के बाद पुलिस ने श्री चौधरी व श्री अग्रवाल सहित करीब पांच सौ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। 


अन्य पोस्ट