रायगढ़

शहीद के घर पुसौर पुलिस ने बिखेरी खुशियां
23-Feb-2022 2:45 PM
शहीद के घर पुसौर पुलिस ने बिखेरी खुशियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 फरवरी ।
पुसौर पुलिस अपने पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना, एडिशनल एसपी लखन पटले तथा पर्यवेक्षण अधिकारी एडिशनल एसपी (ट्रैफिक) माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन पर अपने कार्यों से क्षेत्रवासियों का दिल  जीत रही है। पुसौर से श्खाकीश की ऐसी ही दिल छू लेने वाली तस्वीर सामने आई है।

मंगलवार को थाना प्रभारी पुसौर उप निरीक्षक गिरधारी साव शहीद शिवकुमार सिदार के घर ग्राम तिलगी उसकी बेटी का जन्मदिन मनाने अचानक उसके घर पहुंचे। थाना प्रभारी को शहीद की बिटिया का आज जन्म दिन होने की जानकारी मिलने पर मिठाई, केक और गिफ्ट लेकर उसके घर पहुंचे। इस साल शहीद की बेटिया का जन्मदिन खास अंदाज में उसके घर पर मनाया गया।

पुलिस अंकल से मिठाई, गिफ्ट और केक पाकर बच्ची तो मासूम का चेहरा खुशी खिल उठा। परिवार ने भी थाना प्रभारी और स्टाफ का आभार व्यक्त किये। उप निरीक्षक गिरधारी साव शहीद की बेटी को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देकर अपने परिजनों के साथ थाना घूमने आने आमंत्रित किया गया।
 


अन्य पोस्ट