रायगढ़

20 लीटर शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
22-Feb-2022 3:45 PM
20 लीटर शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़, 22 फरवरी ।  आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक  ए.पी. त्रिपाठी ने रायगढ़ जिले में अवैध मदिरा पर सख्ती से रोकथाम में सहायता के लिए उपायुक्त एस.एल.पवार एवं सहायक आयुक्त यदुनंदन राठौर फ्लाइंग स्कवाँड को निर्देशित किया है। रायगढ़ के सहायक आयुक्त प्रकाश पाल के मार्गदर्शन में बीस महत्वपूर्ण प्रकरण कायम कर कोर्ट से आरोपियों को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत पर जेल भेजा गया है।

जिले के एडीईओ रमेश अग्रवाल और विमल तिर्की के साथ राजेन्द्र तिवारी की टीम ने सारंगढ़ क्षेत्र के साराडीह गांव में गिरिजा सतनामी को अपने घर से 20 लीटर अवैध शराब डिब्बा और जरकीनों में भर कर बेचने के लिए रखा हुआ पाया। आरोपिया गिरिजा सतनामी को धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार कर सारंगढ़ कोर्ट से रिमांड पर जेल भेजा गया। गस्त के दौरान टीम को साल्हेओना गांव में भारी मात्रा में शराब बिक्री की सूचना मुखबिर ने दी, इस पर तत्काल छापा मारने पर रमेश सहीस फुनु सहीस को 12 लीटर शराब पाउच में बेचने की तैयारी करते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी रमेश सहीस के विरूद्ध आबकारी धाराओं के तहत प्रकरण कोर्ट में प्रस्तुत करने पर 14 दिनों हेतु जेल दाखिल करने का आदेश दिया गया।
 


अन्य पोस्ट