रायगढ़

भद्रीपाली में अवैध महुआ शराब बनाने की भट्ठी ध्वस्त
21-Feb-2022 2:47 PM
भद्रीपाली में अवैध महुआ शराब बनाने की भट्ठी ध्वस्त

तोड़े गए 15 चूल्हे, खेतों में छिपा कर रखे 100 बोरी महुआ पास का नष्टीकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 फरवरी ।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर थाना प्रभारी खरसिया क्षेत्र में मुखबिर लगाकर अवैध शराब बिक्री एवं अवैश शराब बनाने वालों की मिल रही सूचनाओं पर गांवों में सर्च अभियान चलाकर अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। खरसिया पुलिस ने भी भदरीपाली में ऐसी ही एक कार्रवाई करते हुए 100 बोरी महुआ पास नष्ट कर दिया है।

इसी क्रम में रविवार को खरसिया टीआई सुमत राम साहू के नेतृत्व में खरसिया पुलिस की टीम द्वारा ग्राम भद्रीपाली में अवैध महुआ शराब बनाये जाने की सूचना पर रेड कार्रवाई ?किया गया। शराब बनाने वाले तालाब के पास खेत मेड की आड़ में चूल्हा बनाया गया था और कई स्थानों पर गढ्ढा खोदकर महुआ पास को छिपाकर रखे थे, ताकि  किसी की नजर न पड़े। पुलिस टीम के जवान सादे कपड़ों में मौके पर रेड की उस दौरान कोई आसपास मौजूद नहीं था।

पुलिस टीम द्वारा आसपास आरोपियों की तलाश की गई। इस दौरान खेत में गढ्ढो पर बोरियों में रखा हुआ महुआ पास मिला। जवानों द्वारा करीब 100 बोरी महुआ पास नष्ट किया गया तथा मौके पर करीब 15 चूल्हो को जवानों द्वारा तोड़ा गया है।
थाना प्रभारी खरसिया सुमत राम साहू को मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी कि भद्रीपाली, तालाब के पास महुआ शराब बनाने का काम हो रहा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर शराब भ_ी को ध्वस्त किया हालांकि पुलिस टीम के पहुंचने के पहले शराब बनाने वाले भाग गए थे जिसका पता लगाया जा रहा है। छापामारी टीम में थाना प्रभारी टीआई साहू के साथ आरक्षक विशोप सिंह, प्रदीप तिवारी, राजेश राठौर, मुकेश यादव आदि शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट