रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 फरवरी। सारंगढ़ के ग्राम ताड़ीपार में एक जायसवाल परिवार का गांव के लोगों ने हुक्का पानी बन्द कर दिया है, ऐसा उस परिवार वालो का कहना है।
शुक्रवार को जायसवाल परिवार में दशगात्र का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें उन्होंने गांव के सभी आम लोगों को निमंत्रण दिया था, लेकिन गांव के लोग उस परिवार का बहिष्कार करते हुए कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। जिसके कारण जायसवाल परिवार को निराशा हाथ लगी।
जायसवाल परिवार के सदस्यों का कहना है कि उन्होंने पूरे गांव को निमंत्रण दिया था, सभी ने आने का वायदा किया, लेकिन ऐन मौके पर जब खाना बनकर तैयार हुआ तो गांव के एक व्यक्ति ने आकर कहा कि कोई नहीं आएगा आपके घर सभी बहिष्कार कर रहे है, जिसके बाद इसकी सूचना थाने में दिया और फिर उस पर थानेदार और उनके सहकर्मियों ने आकर गांव में पूछताछ किया तो पता चला कि गांव के कोई ग्रामीण कार्यक्रम में शामिल होने नहीं आये। जिससे साफ प्रतीत होता है कि जायसवाल परिवार को गांव से अलग कर उनका बहिष्कार किया जा रहा है, हालांकि यह जांच का विषय है कि इस गांव के लोगों ने किस कारण से जायसवाल परिवार के कार्यक्रम का बहिष्कार किया है।