रायगढ़
मोटर साइकिल टकराने से चार घायल
20-Feb-2022 4:40 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़, 20 फरवरी। बरमकेला किसान राइस मिल के पास सिंचाई कॉलोनी गेट मेन रोड पर दो मोटरसाइकिल आपस में रात करीब 8.50 में टकरा गए। जिसमें से बरमकेला के एवं कंठीपाली के कुल चार युवक आतिश सोनी, कमल भारती बरमकेला, अजय निसार , अशोक प्रधान, कंठीपाली घायल स्थिति में रोड पर पड़े रहे, वहां पर आवाजाही मेन रोड होने की वजह से बाधित हो गई।
पुलिस 112 घटना स्थल पर पहुंची, वहीं खबर पाते ही घटनास्थल पर पत्रकार भवानी ईजारदार पहुंचे और मरीजों को बरमकेला अस्पताल लेकर 112 में गयें। उनका बेहतर इलाज हो इसका पूरा ध्यान रखा गया। उनका मरहम पट्टी करवाया गया, उनके रिश्तेदारों को भी वहीं अस्पताल पर बुलाकर जानकारी दी गई। बरमकेला अस्पताल में रात में स्टाफ के द्वारा काफी मदद एवं सजगता दिखाई गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे