रायगढ़

अधिवक्ता संघ का चुनाव स्थगित
16-Feb-2022 3:16 PM
अधिवक्ता संघ का चुनाव स्थगित

अधिकारी-कर्मचारी संगठनों से विवाद के बीच फैसला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 फरवरी । 
अधिवक्ताओं और अधिकारी-कर्मचारी संघ के बीच उठे विवाद के बीच अधिवक्ता संघ ने फिलहाल उनका संगठन चुनाव स्थगित कर दिया है। 17 फरवरी को अधिवक्ता संघ का चुनाव होना निश्चित था इसी बीच वकील और राजस्व अधिकारियों के मध्य विवाद हो गया। चार अधिवक्ता गिरफ्तार भी कर लिए गए हैं।  

रायगढ़ के अधिवक्ता संघ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 17 फरवरी 2022 को जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ का होनेवाला चुनाव स्थगित कर दिया गया है। सहायक निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता मनोज कुमार तिवारी के हवाले से यह जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि अभी अधिवक्तागण और राजस्व विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के मध्य उत्पन्न गतिरोध के मद्देनजर चल रहे आंदोलन को ध्यान में रखते हुए 17 फरवरी को होने वाले जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ का चुनाव आगामी आदेश तक स्थगित किया गया है।


अन्य पोस्ट