रायगढ़
सारंगढ़, 15 फरवरी। नगर पालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे केबिनेट की बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया। घंटों चले इस बैठक में नगर पालिका के अधिकारी एव कर्मचारियों से नगर के साफ-सफाई, बिजली पेयजल पूर्ति आदि मुद्दों में विशेष चर्चा समाप्त हुई।
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में संपन्न हुए नगर पालिका चुनाव में घोषणा पत्र जारी किया था, जिस घोषणा पत्र में नगर विकास को लेकर ज्यादा फोकस किया गया था। जिससे प्रभावित होकर जनता ने पूर्ण बहुत से कांग्रेस को अपना मत देकर शहर सरकार बनाने का मौका दिया। जिस पर अध्यक्ष एव उनकी पूरी टीम ने उन वायदों को पूरा करने के लिए काम करना शुरू कर दिया है। सोमवार को संपन्न हुए, इस बैठक में उन्ही घोषणा पत्र के मद्देनजर शहर विकास को ध्यान में रखते हुए कई जरूरी फैसले लिए गए।
बैठक में नगर की साफ सफाई, पेयजल बिजली आपूर्ति इन महत्वपूर्ण बिंदुओं में बृहद स्तर पर काम करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे के अध्यक्षता में सम्पन्न हुए इस बैठक में प्रेजिडेंट कॉउंसिल के सभी मेम्बर शामिल हुए।


