रायगढ़
कार की चपेट में 3 घायल, कई बाल-बाल बचे, चालक नशे में था, कार सहित थाना लाया
10-Feb-2022 8:25 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 10 फरवरी। बीती रात 9 से 10 बजे के बीच मदनपुर बेलयर चौक में उस वक्त हडक़ंप मच गया, जब नशे में धुत्त कार चालक ने बाइक सवार 3 लोगों को रौंद दिया, वहीं भागने की कवायद में कई और चपेट में आते-आते बाल बच गए।
घटना की जानकारी थाना प्रभारी सुम्मतराम साहू को मिलते ही तत्काल घटना स्थल पहुंचकर, घायलों को 112 व अपनी गाड़ी से सिविल अस्पताल खरसिया भेजे तथा कार चालक को कार सहित थाना ले जाया गया।
हादसे में गंभीर रूप से घायल अलिफ राठिया (25) बिलासखार, दीप जवाल राठिया (20) भेंगारी तथा उमेश राठिया (18) बिलासखार का कल रात्रि सिविल अस्पताल खरसिया में इलाज किया गया तथा बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


