रायगढ़

सडक़ दुर्घटना में दो युवकों की मौत
01-Feb-2022 2:43 PM
सडक़ दुर्घटना में दो युवकों की मौत

रायगढ़, 1 फरवरी ।  रायगढ़ जिले की सडक़ों में हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार की शाम भूपदेवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलासपुर हाईवे में एक हादसे में पिकअप और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। पिकअप को जब्त कर लिया गया है। पिकअप चालक की तलाश जारी है।  इस संबंध में मिल रही जानकारी के अनुसार भूपदेवर थाना क्षेत्र के बिलासपुर हाइवे के कांशीचुआ के पास एक तेज रफ्तार पिकअप चालक ने बाइक सवार युवकों को जोरदार ठोकर मार दी। इस घटना में बाइक सवार दोनों युवक की मौके पर ही मौत गई है। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन को घटना स्थल में छोडक़र फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही भूपदेवपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घटनाकारित पिकअप को जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार एक मृतक का नाम सुदामा यादव निवासी डभरा बताया जा रहा है वहीं दूसरे युवक का नाम अभी सामने नहीं आया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।


अन्य पोस्ट