रायगढ़

पिकअप में कंपार्टमेंट बनाकर गांजा तस्करी
29-Jan-2022 5:45 PM
पिकअप में कंपार्टमेंट बनाकर गांजा तस्करी

   50 किलो गांजा ओडिशा से एमपी ले जाते आरोपी बंदी    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 जनवरी।
आज पिकअप में कंपार्टमेंट बनाकर 50 किलो गांजा तस्करी करते आरोपी को डोंगरीपाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

डोंगरीपाली चौकी प्रभारी जितेन्द्र एसैया ने बताया कि पिकअप क्रमांक एमपी 19 जीए 0792 में गांजा तस्करों के द्वारा कंपार्टमेंट बनाकर गांजा तस्करी की जा रही थी। संदेह के आधार पर जब वाहन को रोककर जांच की गई तो फिल्मी अंदाज में गांजा तस्करी का यह मामला सामने आ सका। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ 120 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि ओडिशा के सोनपुर से 50 किलो गांजा लेकर सतना (मध्यप्रदेश) जा रहा था।

गांजा तस्करों पर पुलिस की है कड़ी नजर- अभिषेक मीणा
इस मामले में ‘छत्तीसगढ़’ ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा से बात की तो उनका कहना था कि पुलिस मुख्यालय से मिले दिशा निर्देश का पालन करते हुए हमारे थानेदार गांजा तस्करों पर एक के बाद एक कार्रवाई कर रहे हैं और इसी का परिणाम है कि जिले में ओडिशा से आने वाले गांजा तस्कर अपने तस्करी की पूरी योजना बनाने के बाद भी असफल हो जाते हैं। आज गांजा तस्कर को डोंगरीपाली के प्रभारी ने अपनी सजगता से पकड़ा है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट