रायगढ़

सशस्त्र जवानों ने दी तिरंगे को सलामी, पुलिस कार्यालय में एसपी ने किया ध्वजारोहण
28-Jan-2022 4:12 PM
सशस्त्र जवानों ने दी तिरंगे को सलामी, पुलिस कार्यालय में एसपी ने किया ध्वजारोहण

शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण कर दी  श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 जनवरी।
देशभर में राष्ट्रीय पर्व 73वां गणतंत्र दिवस उमंग और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस पर कोरोना संक्रमण के चलते शासन की गाइडलाइन अनुसार जिला पुलिस द्वारा रक्षित केन्द्र, थाना, चैकी एवं सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा प्रात पुलिस कार्यालय में ध्वाजारोहण कर उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों एवं जिलेवासियों को मीडिया के माध्यम से गणतंत्र दिवस की बधाईयां एवं शुभकामनाएं दिये हैं। पश्चात पुलिस अधीक्षक एवं अधिकारी, कर्मचारीगण जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम के लिये रवाना हुए।

प्रतिवर्षानुसार राष्ट्रीय पर्व पर थाना, चैकी प्रभारियों द्वारा शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण कर शहीद को श्रृद्धांजलि दी गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अधिकारीगण शहीद परिवारों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाने तथा उनका शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया। ेकोरोना प्रोटोकॉल के साथ सभी अनुविभागीय (पुलिस) कार्यालय एवं थाना, चैकियों पर ध्वजारोहण किया गया।

धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस धरमजयगढ़ कार्यालय और थाना धरमजयगढ़ में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सशस्त्र जवानों द्वारा सलामी दी गई। एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा एवं थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक विजय पैंकरा द्वारा गणतंत्र दिवस पर सभी स्टाफ को बधाई संदेश और शुभकामनाएं दिया गया। पश्चात एसडीओपी दीपक मिश्रा, टीआई विजय पैंकरा, तहसीलदार धरमजयगढ़ उमेश्वर बाज एवं थाना स्टाफ व जनसाधारण द्वारा शहीद जवान स्व लक्ष्मीनारायण राठिया को स्मरण करते हुए उनकी स्मृतियों पर चर्चा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उपस्थित शहीद के माता पिता को शाल श्रीफल भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया गया और उनका कुशलक्षेम जाना गया।

ग्राम जमरगीडीह थाना धरमजयगढ़ के शहीद जवान स्व. लक्ष्मीनारायण राठिया वर्ष 2008 में जिला कोंडागांव थाना मर्दापाल क्षेत्र में स्पेशल टास्क फोर्स में अपनी पदस्थापना के दौरान एंटी नक्सल ऑपरेशन से वापसी दौरान आईईडी बम की चपेट में आने पर शहीद हुए थे। कार्यक्रम दौरान स्थानीय मीडिया प्रतिनिधि एवं पुलिस स्टाफ के परिजन भी उपस्थित रहे।

इसी क्रम में ग्राम सण्डा थाना बरमकेला के शहीद स्वर्गीय सुभाष बेहरा के शहीद स्मारक जाकर बरमकेला पुलिस स्टाफ द्वारा पुष्पांजलि अर्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।

बरमकेला पुलिस द्वारा शहीद के माता तथा बड़े भाई से भेंट कर शॉल, श्रीफल, साड़ी, कम्बल, मिठाई भेंट किया गया। इस अवसर पर ग्राम सरपंच एवं रहवासी उपस्थित थे। थाना प्रभारी कापू द्वारा शहीद राजा राम के घर जाकर उनकी माता एवं परिवारजनों का सम्मान  किया गया।
हर्षोल्लास से मनाये जा रहे राष्ट्रीय पर्व पर जिले के सभी थाना, चौकी एवं शाखाओं को रंग विरंग लाइट से सजाया गया है।
----


अन्य पोस्ट