मुंगेली
चार साल पुरानी तस्वीर फिर हुई वायरल
Dog saved baby
छत्तीसगढ़' संवाददाता
मुंगेली, 27 नवंबर। प्रदेश में चल रही कड़ाके की ठंड के बीच सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पुरानी, लेकिन बेहद भावनात्मक तस्वीर फिर से वायरल हो रही है। यह तस्वीर 19 दिसंबर 2021 को सामने आई थी, जब मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र के सरिसताल गांव में एक नवजात बच्ची खेत में बिना कपड़ों के मिली थी। हैरानी की बात यह है कि वह एक मादा कुत्ते और उसके 6–7 पिल्लों के बीच सुरक्षित पड़ी थी।
रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची को जन्म के कुछ ही समय बाद खेत में छोड़ दिया गया था। उसकी गर्भनाल भी जुड़ी हुई थी। रात में जब बच्ची रोई, तो खेत के पास रहने वाली एक सड़क की कुतिया वहां पहुंची और उसे अपने पिल्लों के बीच लिटाकर पूरी रात अपने शरीर की गर्माहट से बचाए रखा।
सुबह गांव के लोग जब रोने की आवाज़ सुनकर पहुंचे, तो पहले उन्हें लगा कि कुत्ते हमला कर सकते हैं, लेकिन पास जाकर देखा तो सभी दंग रह गए पिल्लों और कुतिया ने नवजात को बिना किसी चोट के सुरक्षित रखा था।
सूचना मिलने पर एएसआई चिंताराम बिंझवार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बाद में उसे चाइल्ड लाइन को सौंपा गया और उसका नाम आकांक्षा रखा गया। स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि मुन्नालाल पटेल ने बताया कि सुबह 11 बजे के करीब उन्होंने बच्ची को कुत्तों के बीच पड़े देखा और तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी।
चार साल बाद जब यह तस्वीर फिर वायरल हो रही है। यूजर भावुक होकर लिख रहे हैं, एक तरफ इंसान ने शर्मसार कर दिया, दूसरी तरफ एक बेजुबान ने इंसानियत निभा ली। इंसान ने छोड़ दिया, जानवर ने बचा लिया। कहा जा रहा है, यह तस्वीर याद दिलाती है कि दया, ममता और करुणा का रिश्तेदारी या इंसान होना जरूरी नहीं। कई बार जानवरों में भी इंसानियत की ऊष्मा हमसे ज्यादा मिल जाती है।


