मुंगेली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मुंगेली, 21 मई। मुंगेली-पंडरिया मुख्य मार्ग पर मंगलवार सुबह को हुए एक भीषण सड़क हादसे में एंबुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो डॉक्टरों सहित कुल आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा शीतलकुंडा मोड़ के पास उस समय हुआ जब रायपुर की दिशा में जा रही एंबुलेंस की सीधी टक्कर सामने से आ रहे ट्रक से हो गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक मरीज को रायपुर ले जा रही एंबुलेंस जैसे ही शीतलकुंडा मोड़ पहुंची, सामने से आ रहे लोहे की छड़ से लदे ट्रक से भिड़ गई। ट्रक रायगढ़ से भोपाल की ओर जा रहा था।
इस भिड़ंत में एंबुलेंस चालक जब्बार खान (55 वर्ष) निवासी प्रतापगढ़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में डॉ. अनुज सिंह, डॉ. पंकज सिंह, कमला जहां कुरैशी, सोभी कुरैशी, मो. आरिफ, बशीर अहमद, जन्नतू निशा और एक 9 वर्षीय बच्ची घायल हो गई।
घायलों को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां सभी का उपचार जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।