मुंगेली

बीयर की बोतल में लेबल और स्टीकर अलग-अलग, नकली शराब बेचने का आरोप
08-Jun-2025 2:33 PM
बीयर की बोतल में लेबल और स्टीकर अलग-अलग, नकली शराब बेचने का आरोप

'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मुंगेली, 8 जून।
 छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में बिक रही बीयर की बोतलों में ब्रांड और स्टिकर मेल ही नहीं खा रहे हैं। यानी बोतल किसी कंपनी की और स्टिकर किसी दूसरी कंपनी का।

ये मामला तब सामने आया जब एक ग्राहक ने दाऊपारा स्थित सरकारी दुकान से बीयर खरीदी। उसने देखा कि बीरा कंपनी की बोतल पर थंडर बोल्ट का स्टिकर चिपका हुआ था। वहीं एक दूसरी बोतल में सिंबा का पूरा स्टिकर था, लेकिन बोतल पर कंपनी का नाम ही नहीं था। ऐसे में शक है कि या तो बोतलें दोबारा भरकर बेची जा रही हैं, या नकली बियर को असली ब्रांड का रूप देकर बेचा जा रहा है।

 

युवा कांग्रेस नेता मिनेश घृतलहरे ने आरोप लगाया कि यह लोगों की सेहत के साथ बड़ा खिलवाड़ है। अगर ये बीयर जहरीली हुई, तो जान जाने तक की नौबत आ सकती है। उन्होंने मांग की है कि ऐसी दुकानों और सप्लायर्स की जांच होनी चाहिए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। नकली बियर में हानिकारक केमिकल मिलाए जा सकते हैं, जिससे गंभीर बीमारी या मौत भी हो सकती है। यह उपभोक्ता अधिकार और आबकारी कानून दोनों का उल्लंघन है।

युवा कांग्रेस ने यह भी कहा है कि दुकानों के सीसीटीवी फुटेज और स्टॉक रजिस्टर की जांच हो, ताकि यह पता चल सके कि ये गड़बड़ी कैसे और कब हुई।

इससे पहले रायपुर में भी नकली शराब बेचने के लिए स्टिकर की नकल कर घोटाला पकड़ा गया था, और अब मुंगेली में फिर ऐसा ही मामला सामने आया है।  


अन्य पोस्ट