मुंगेली

मुंगेली, 18 जून। मुंगेली में जनदर्शन के दौरान एक युवक ने ऐसा आवेदन दिया कि अफसर भी चौंक गए। लोरमी के ग्राम झाफल निवासी प्रवीण सिंह राजपूत ने पत्नी और ससुराल वालों से तंग आकर कलेक्टर से इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है।
प्रवीण का कहना है कि उनकी शादी साल 2020 में हुई थी, लेकिन तब से ही पत्नी और खासकर उसकी बहनें उन्हें मानसिक, शारीरिक और सामाजिक रूप से प्रताड़ित कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पत्नी न सिर्फ उनके साथ मारपीट करती है, बल्कि आत्महत्या का ड्रामा कर उन्हें फंसाने की कोशिश भी करती रही है।
प्रवीण ने बताया कि 2 जून को पत्नी ने कहासुनी के दौरान उनकी शर्ट फाड़ दी और फिर खुद की चूड़ी तोड़कर उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करा दिया। उन्होंने 4 जून को थाना लोरमी में इसकी शिकायत दी, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि हालात ऐसे हो गए हैं कि अब उन्हें जीने की कोई वजह नजर नहीं आती।
प्रवीण का यह भी आरोप है कि उनकी पत्नी ने उन्हें मोबाइल तक इस्तेमाल नहीं करने दिया, जबकि पत्नी का पलटवार है कि प्रवीण खुद दूसरी महिलाओं से वीडियो कॉल पर बातें करते हैं।
मामले पर कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा कि युवक की बात सुनकर उसे फैमिली काउंसिलिंग सेंटर भेजा गया है, ताकि आपसी बातचीत से कोई समाधान निकल सके। वहीं, एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि मामले की जांच के लिए एडिशनल एसपी को निर्देश दिए गए हैं। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।