मुंगेली
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरुण साव एक साथ हुए शामिल
छत्तीसगढ़' संवाददाता
मुंगेली, 14 नवंबर। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर लोरमी में गुरुवार को शानदार यूनिटी मार्च निकाला गया। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू और उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने एकता रथ पर सवार होकर सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि दी और रथ यात्रा की शुरुआत की। रेस्ट हाउस से शुरू हुई यह यात्रा मनियारी नदी सेतु, फव्वारा चौक और मुंगेली चौक होते हुए राजपूत भवन पहुंचकर संपन्न हुई।
मार्च में एनसीसी–एनएसएस के छात्रों ने एकता के संदेश वाली तख्तियां थामे वंदे मातरम और ‘सरदार पटेल अमर रहें’ के नारों से जोश भर दिया। 100 मीटर लंबे तिरंगे के नीचे हजारों स्कूली और कॉलेज के विद्यार्थियों ने सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरित होकर आपसी एकता और भाईचारे का संदेश दिया। मंत्री साहू और उप मुख्यमंत्री साव ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश भी दिया।
यात्रा के समापन पर राजपूत भवन में दोनों नेताओं ने माताओं के नाम पर पौधारोपण किया। साहू ने अशोक और साव ने नीम का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में स्वच्छता दीदियों और छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया तथा राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।
केंद्रीय मंत्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में यूनिटी मार्च आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मार्च का उद्देश्य सरदार पटेल के योगदान और उनके आदर्शों को हर व्यक्ति तक पहुंचाना है।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सरदार पटेल को देश की एकता का प्रेरक बताते हुए कहा कि वे किसानों के सच्चे हितैषी थे और रियासतों के एकीकरण में उनकी भूमिका अविस्मरणीय है। उन्होंने मार्च को यादगार बनाने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया।
कलेक्टर कुंदन कुमार, एसपी भोजराम पटेल सहित कई जनप्रतिनिधि और नागरिक इस आयोजन में शामिल हुए।


