मुंगेली

खेत में काम कर रही महिला की कुदाली से वार कर हत्या
16-Jun-2025 1:45 PM
खेत में काम कर रही महिला की कुदाली से वार कर हत्या

वारदात के बाद तालाब में नहाता मिला आरोपी, मानसिक स्थिति की जांच होगी

'छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मुंगेली, 26 जून। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र में खेत में काम कर रही एक बुजुर्ग महिला की कुदाली से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई। वारदात ग्राम पेण्ड्रीतालाब बी की है। पुलिस ने आरोपी युवक को मौके से हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम मनोहरपुर निवासी सोनिया साहू (62 वर्ष) रोज की तरह 15 जून की सुबह करीब 6 बजे ग्राम पेण्ड्रीतालाब इलाके में अपने खेत में काम करने गई थी। उसके साथ उसकी नाती बहू भी खेत में काम कर रही थी। उसी दौरान गांव के ही तेली मोहतरा निवासी भगवंता साहू (22 वर्ष)  ने अचानक वहां पहुंचकर महिला के हाथ से कुदाली छीनी और उसी से उसके सिर पर जोरदार वार कर दिया।

चोट इतनी गंभीर थी कि सोनिया साहू की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी युवक गांव के तालाब में कूद-कूद कर नहाता रहा।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी भगवंता साहू को तालाब से ही हिरासत में ले लिया। मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए लोरमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी भगवंता साहू मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसकी हरकतों से परिजन भी काफी परेशान रहते हैं। हालांकि, पुलिस ने फिलहाल युवक की मानसिक स्थिति की पुष्टि नहीं की है। लोरमी पुलिस मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच कर रही है। आरोपी से पूछताछ जारी है।


अन्य पोस्ट