मुंगेली

मुंगेली में चंगाई सभा के नाम पर धर्मांतरण की कोशिश, आरोपी जेल भेजा गया
28-Jul-2025 2:35 PM
मुंगेली में चंगाई सभा के नाम पर धर्मांतरण की कोशिश, आरोपी जेल भेजा गया

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

मुंगेली, 28 जुलाई। शहर के तिलक वार्ड में एक युवक द्वारा प्रार्थना सभा के बहाने हिंदू परिवारों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव डालने का मामला सामने आया है। कवर्धा (कबीरधाम) जिले के सारंगपुर निवासी बद्री साहू नाम के युवक पर आरोप है कि उसने किराए का मकान लेकर करीब 15 हिंदू लोगों को एकत्र किया, भजन-कीर्तन और चंगाई सभा का आयोजन किया और फिर उन्हें यह कहकर धर्म बदलने के लिए उकसाने लगा कि ईसाई धर्म अपनाने से उनकी बीमारी और परेशानियाँ दूर हो जाएंगी।

इस पूरे मामले की शिकायत बजरंग दल के यशवंत सिंह परिहार ने कोतवाली थाने में की। शिकायत मिलने पर एसपी भोजराम पटेल के निर्देश पर सिटी कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बद्री साहू के खिलाफ केस दर्ज किया और उसे जेल भेज दिया।

आवेदक यशवंत ठाकुर ने अपनी शिकायत में बताया कि यह पूरा मामला सुनील कुमार लाल के मकान में हुआ, जहां आरोपी ने हिंदू समुदाय के लोगों को एकत्र किया और ईसाई प्रार्थनाएं कराते हुए उनसे कहा कि अगर वे धर्म परिवर्तन करेंगे तो उनकी सभी परेशानियाँ दूर हो जाएंगी और वे स्वस्थ रहेंगे।

पुलिस ने बद्री साहू पिता बल्लू साहू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (धारा 299 बीएनएस) और छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 1968 की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।


अन्य पोस्ट