मुंगेली

मुंगेली नगर में 29.90 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण–भूमिपूजन
20-Nov-2025 1:46 PM
मुंगेली  नगर में 29.90 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण–भूमिपूजन

कई इलाकों में नई सुविधाओं की शुरुआत की डिप्टी सीएम साव ने

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

मुंगेली, 20 नवंबर। उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने बुधवार को मुंगेली नगर पालिका क्षेत्र में लगभग 29 करोड़ 90 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। आगर खेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने नगरीय प्रशासन, पीएचई और पीडब्ल्यूडी विभागों के कुल 91 कार्यों (17.55 करोड़) का लोकार्पण और 23 कार्यों (12.41 करोड़) का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में विधायक पुन्नूलाल मोहले भी मौजूद रहे।

अरुण साव ने परशुराम चौक में सौंदर्यीकरण और मूर्ति स्थापना, वार्ड-11 व 20 में सामुदायिक भवन निर्माण और वार्ड-13 में प्रसाधन व बस स्टॉप का उद्घाटन किया। इसके साथ ही 15वें वित्त आयोग और अन्य मदों से बनी 76 सीसी सड़कों, नालियों, बाउंड्रीवाल, विद्युतीकरण सहित कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया।

नगर के बालानी चौक, मां परमेश्वरी चौक, भक्त माता कर्मा चौक और पड़ाव चौक में सौंदर्यीकरण, हाईमास्ट लाइट और प्रतिमा स्थापना जैसे कार्यों की शुरुआत की गई। आगर खेल परिसर और बाल वाटिका के जीर्णोद्धार के साथ विप्र समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन भी किया गया।

कार्यक्रम में अरुण साव ने कहा कि मुंगेली के विकास को लेकर सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि पिछले 20 महीनों में नगर पालिका के लिए 92 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की जा चुकी है।
जिला प्रशासन और नगर पालिका के अधिकारी कार्यक्रम में शामिल रहे।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने पात्र हितग्राहियों को सामग्री और प्रमाणपत्र बांटे। इनमें मछली पालन, उद्यानिकी, समाज कल्याण, विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा पंचायत विभाग के लाभार्थी शामिल रहे। कई महिलाओं को लखपति दीदी योजना के तहत चेक भी प्रदान किए गए।

 


अन्य पोस्ट