मुंगेली
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
मुंगेली, 19 अगस्त । जिले की पुलिस ने ऑपरेशन बाज के तहत नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ तस्करों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों को न सिर्फ जेल भेजा गया बल्कि सबक सिखाने के लिए तख्तियां पहनाकर शहर में घुमाया भी गया।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर सिटी कोतवाली, जरहागांव थाने और सायबर सेल की संयुक्त टीम बनाई गई थी। इस टीम ने पहले जिले में गांजा, ब्राउन शुगर और अन्य नशे का कारोबार करने वालों की सूची तैयार की और फिर दबिश देकर उन्हें पकड़ा।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मुंगेली शहर के दाउपारा चौक निवासी जाकिर खान, केशवपुर वार्ड-17 के सोनू डांडे उर्फ छोटे सोनू और अनिल कुमार खरसायन उर्फ बड़े सोनू, खर्रीपारा के विष्णु वैष्णव उर्फ शिव बाबा शामिल हैं। वहीं जरहागांव क्षेत्र से किशोर ध्रुव और अमित साहू को पकड़ा गया।
आरोप के मुताबिक ये सभी नशे का सेवन करने के साथ-साथ बाहर से ब्राउन शुगर लाकर युवाओं को बेचते थे। पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी नाइट्रा, गांजा, शराब, सिगरेट और बीड़ी जैसी चीजों की भी अवैध बिक्री करते थे।
पुलिस का कहना है कि युवाओं को नशे की दलदल में धकेलने वालों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


