मुंगेली
मुंगेली में एक ही रात में चार घरों में चोरी, न्यायाधीश समेत कई लोग बने शिकार
मुंगेली, 28 जुलाई। शहर की पृथ्वी ग्रीन कॉलोनी में चोरों ने एक ही रात में चार सूने मकानों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी को अंजाम दिया। चोरी की यह वारदात शनिवार देर रात 1 बजे से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है। चोर न्यायाधीश श्वेता ठाकुर, स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आयुष राम और उनकी पत्नी समेत अन्य दो परिवारों के घरों को निशाना बनाकर कीमती सामान पार कर गए।
आयुष राम और उनकी पत्नी रजिस्ट्री के सिलसिले में ् बाहर थे। घर में रखे 25 लाख रुपये नकद और करीब 8 लाख रुपये के जेवर चोर उठा ले गए। इसी तरह न्यायाधीश श्वेता ठाकुर के मकान में भी ताला तोड़कर चोरों ने एक हजार रुपये नकद और चांदी की दो पायल चुरा ली।
चोरों ने शिक्षक उषा पाण्डेय और उपासना दोहरे के मकानों को भी निशाना बनाया, लेकिन वहां से कोई कीमती सामान नहीं मिला। चोरों ने अलमारियां व अन्य सामान बिखेर दिए थे।
कॉलोनी में कुछ महीने पहले भी एक जनपद कर्मी के घर से 10 लाख और पास की सोनकर कॉलोनी में ठेकेदार राजू वेंताल के यहां 25 लाख की चोरी हो चुकी है, जिनका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
घटना के बाद कॉलोनीवासियों ने बैठक कर सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में चोर नजर आए हैं। फिलहाल पुलिस ने धारा 331/4 व 305 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।


