मुंगेली

रिटायर्ड कर्मचारी से 54 हजार की घूस लेते बीएमओ का अकाउंटेंट ढाबे में गिरफ्तार
09-Jul-2025 2:56 PM
रिटायर्ड कर्मचारी से 54 हजार की घूस लेते बीएमओ का अकाउंटेंट ढाबे में गिरफ्तार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

मुंगेली, 9 जुलाई। स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ कार्यालय में पदस्थ अकाउंटेंट बृजेश सोनवानी को एसीबी बिलासपुर की टीम ने 54 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

सेवानिवृत्त स्वास्थ्य पर्यवेक्षक ललित सोनवानी ने शिकायत की थी कि बृजेश उनसे ग्रेच्युटी और रिटायरमेंट के बाकी लाभ दिलाने के नाम पर 61 हजार रुपये की मांग कर रहा है। इसमें से वह पहले ही 7 हजार रुपये ले चुका था।

एसीबी ने पहले शिकायत की जांच करवाई, शिकायत सही पाई गई तो योजना बनाकर मंगलवार को जाल बिछाया गया। ललित सोनवानी को बाकी 54 हजार रुपये देकर तखतपुर के रियांश होटल के पास एक ढाबे पर भेजा गया। जैसे ही बृजेश ने पैसे लिए, टीम ने उसे पकड़ लिया। गिरफ्तारी के वक्त आरोपी भागने की कोशिश भी करने लगा, लेकिन एसीबी टीम ने उसे काबू कर लिया।

ललित ने बताया कि वह 30 जून को रिटायर हुए थे और पैसे के लिए जब ऑफिस पहुंचे तो अकाउंटेंट ने 61 हजार रुपये की डिमांड की। मजबूरी में पहले 7 हजार रुपये दे भी दिए, लेकिन फिर उन्होंने एसीबी से शिकायत कर दी।

एसीबी ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

मुंगेली में बीते सात महीनों में यह एसीबी की छठी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले प्राचार्य, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, पुलिस एएसआई और बिजली विभाग के सब इंजीनियर को भी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया जा चुका है।

 


अन्य पोस्ट