मुंगेली
मुंगेली, 18 जून। शासकीय प्राथमिक शाला गुना में पदस्थ सहायक शिक्षक नंदकुमार पाटले को पढ़ाई से ज्यादा हर्बल लाइफ मार्केटिंग की चिंता महंगी पड़ गई। विद्यार्थियों को पढ़ाने में रुचि न लेने, स्कूल में मनमानी करने और वरिष्ठों से अभद्र व्यवहार करने जैसे कई आरोपों की पुष्टि के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
मामले में प्रधान पाठक द्वारा की गई शिकायत के आधार पर जांच कराई गई थी। जांच में पाया गया कि नंदकुमार पाटले विद्यालय में अनियमित रूप से उपस्थित रहते थे और कक्षा एक से 3 तक के बच्चों को पढ़ाने में लापरवाही बरतते थे। इसके बजाय वे हर्बल लाइफ मार्केटिंग के निजी व्यवसाय में लगे रहते थे। साथ ही, उन्होंने प्रधान पाठक से दुर्व्यवहार किया और बिना अनुमति अधिक छुट्टियां भी लीं।
24 अप्रैल को उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने सिविल सेवा नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, मुंगेली रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।


