मुंगेली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मुंगेली, 12 अप्रैल। नगर के व्यवसायी परिवार की करोड़ों की संपत्ति को धोखाधड़ी और धमकी के जरिए हड़पने की कोशिश करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी पर मुंगेली पुलिस ने इनाम की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक ने फरार चल रहे आरोपियों की सूचना देने वाले को रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही कहा गया है कि सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिद्धार्थ बैद और उनकी विधवा मां को डरा-धमकाकर बाधामुड़ा स्थित करोड़ों की जमीन की रजिस्ट्री करवाई गई थी। पीडि़त सिद्धार्थ बैद की शिकायत पर पुलिस ने आयुष प्रताप सिंह उर्फ समीर ठाकुर, आयुष ठाकुर, राजू साहू, सूरज मक्कड़, प्रदीप सिंह ठाकुर और लवजीत सिंह के खिलाफ संगठित अपराध, धोखाधड़ी और कूटरचना के तहत मामला दर्ज किया है।
विवेचना के दौरान यह भी सामने आया कि मुख्य आरोपी सूरज मक्कड़ पहले भी अवैध प्लॉटिंग कर शासन को करोड़ों का नुकसान पहुंचा चुका है। आरोप है कि उसने अपने सफेदपोश साथियों के साथ मिलकर बीस करोड़ रुपये से अधिक की अवैध प्लॉटिंग की है। पीडि़त परिवार ने सूरज मक्कड़ के सभी सहयोगियों की भूमिका की गहराई से जांच की मांग की है।
आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में भादंवि और बीएनएस की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने विवेचना के दौरान पीडि़त व आरोपियों के बैंक खातों की जानकारी भी जुटाई है। गवाहों के बयान लिए जा चुके हैं और हर दस्तावेज की बारीकी से जांच की जा रही है।
पुलिस ने आयुष प्रताप सिंह उर्फ समीर ठाकुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने बाकी आरोपियों के साथ मिलकर अपराध करना स्वीकार किया। उसे बीएनएसएस की धारा 35 और सीआरपीसी की धारा 41-ए के अंतर्गत आगे की कार्रवाई के लिए छोड़ा गया है। प्रकरण में आरोपी प्रदीप सिंह ठाकुर ने अग्रिम जमानत प्राप्त कर ली है, जबकि सूरज मक्कड़ (शिक्षक नगर, मुंगेली), आयुष ठाकुर (27 खोली, रायपुर रोड), राजू साहू (कलीमाई वार्ड) और लवजीत सिंह (विवेकानंद वार्ड) अब भी फरार हैं। इनकी तलाश जारी है और आवश्यक होने पर लुकआउट सर्कुलर जारी किया जा सकता है।