मुंगेली

जमीन बेचने से मना करने पर की गई थी युवक का अपहरण कर हत्या
30-Dec-2025 1:31 PM
जमीन बेचने से मना करने पर की गई थी युवक का अपहरण कर हत्या

मुंगेली पुलिस ने किया 5 आरोपियों को गिरफ्तार
छत्तीसगढ़' संवाददाता 

मुंगेली, 30 दिसंबर। जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरेला में जमीन विवाद की पुरानी रंजिश ने खौफनाक रूप ले लिया। युवक का अपहरण कर बेरहमी से हत्या करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार 26 दिसंबर को ग्राम बरेला निवासी राजकुमार धुरी (21) दोपहर करीब तीन बजे पंजाब नेशनल बैंक बरेला गया था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उसे जबरन कार में बिठाकर सूनसान स्थान पर ले गए। वहां लाठी-डंडों से कई घंटे तक मारपीट की गई। गंभीर रूप से घायल राजकुमार को आरोपी उसके घर के पास फेंककर फरार हो गए।

परिजन राजकुमार को तत्काल तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाया और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से संदिग्धों को हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ में संतोष कुमार साहू (56), पोमेश साहू (27), सोनू राम साहू (45), उत्तम साहू (28) और समीर कोसले (19) ने अपराध स्वीकार कर लिया।

पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी संतोष साहू और मृतक के परिवार के बीच जमीन बिक्री को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। घटना से दो दिन पहले  उसे जमीन नहीं बेचने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। इसी रंजिश में अपहरण और हत्या की साजिश रची गई।

आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कार, एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी जब्त की गई। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में जरहागांव थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा और साइबर सेल की अहम भूमिका रही।

 

 


अन्य पोस्ट