मुंगेली

मुनीम ने खुद रची 6 लाख की लूट की साजिश, ब्लेड से खुद को घायल किया, बैग फाड़ा
23-Jan-2025 12:26 PM
मुनीम ने खुद रची 6 लाख की लूट की साजिश, ब्लेड से खुद को घायल किया, बैग फाड़ा

रकम बरामद, सहयोगी भी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
मुंगेली, 23 जनवरी।
गल्र्स स्कूल के पीछे पुल के पास 21 जनवरी की दोपहर 3 बजे हुई लूट की घटना में बड़ा खुलासा हुआ है। राईस मिल के मुनीम शुभम ठाकुर ने खुद ही अपने साथी महावीर सोनी के साथ मिलकर 6 लाख रुपये की लूट की साजिश रची थी।

लूट की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी मौके पर पहुंचे। जिले में नाकेबंदी की गई और साइबर सेल व विशेष टीम ने जांच शुरू की।

जांच के दौरान मुनीम शुभम ठाकुर की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। सीसीटीवी फुटेज और बैंक से निकाले गए पैसे की जानकारी के आधार पर पूछताछ हुई, जिसमें साजिश का पर्दाफाश हुआ। शुभम ने अपने साथी महावीर के साथ मिलकर पैसों को छिपाने और खुद पर हमला दिखाने की योजना बनाई थी।

शुभम ने पैसे से भरे बैग को रामगढ़ के पास खाली प्लॉट में ले जाकर महावीर को सौंप दिया। महावीर ने बैग फाडक़र पैसे निकाल लिए और मौके पर सबूत के तौर पर मिट्टी, कपड़े, और मोबाइल फेंक दिए। शुभम ने अपने शरीर पर ब्लेड से निशान बनाकर खुद को लूट का शिकार दिखाने की कोशिश की।

पुलिस ने तकनीकी जांच और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को पकड़ लिया और पूरे 6 लाख रुपये बरामद कर लिए।  
 


अन्य पोस्ट