मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

प्रेमिका को डराने युवक ने पैरों में लगाई आग, दोनों झुलसे
07-Jan-2026 7:18 PM
प्रेमिका को डराने युवक ने पैरों में लगाई आग, दोनों झुलसे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 7 जनवरी। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिले के चिरमिरी नगर के वार्ड क्रमांक 26 में अपनी नाराज नाबालिग प्रेमिका को डराने और उसे मनाने के लिएएक युवक द्वारा पैरों में पेट्रोल डालकर आग लगाने की घटना सामने आई है। इस घटना में दोनों झुलस गए हैं। दोनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, युवक की पहचान शुभम राय उर्फ गोलू के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई, जब नाबालिग छात्रा स्कूल जा रही थी। इसी दौरान युवक ने उसे रास्ते में रोका। पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक अपने साथ पेट्रोल की एक छोटी बोतल लेकर आया था।

बताया गया कि बातचीत के दौरान युवक ने अपने पैरों पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आग फैलने पर स्थिति बिगड़ गई। इस दौरान युवक को जलता देख छात्रा उसे बचाने के प्रयास में पास गई, जिससे वह भी आग की चपेट में आ गई और झुलस गई।

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों के अनुसार दोनों का उपचार जारी है।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पेट्रोल केवल पैरों पर डाला गया था। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है। चूंकि मामला नाबालिग से जुड़ा है, इसलिए कानूनी प्रावधानों के तहत जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट