मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर मनेंद्रगढ़ में अटल परिसर का लोकार्पण
25-Dec-2025 6:28 PM
अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर मनेंद्रगढ़ में अटल परिसर का लोकार्पण

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेंद्रगढ़, 25 दिसंबर। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ द्वारा अटल परिसर के लोकार्पण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम नगर के मौहारपारा क्षेत्र में आयोजित हुआ।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष चम्पादेवी पावले मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ की अध्यक्ष प्रतिमा यादव ने की। कार्यक्रम में नगर पालिका के पार्षद, विभिन्न जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर से वर्चुअल माध्यम के जरिए प्रदेश के 115 नगरीय निकाय क्षेत्रों में एक साथ अटल परिसर का लोकार्पण किया। मनेंद्रगढ़ नगर भी इस कार्यक्रम से वर्चुअल रूप से जुड़ा रहा। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान और छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण में उनकी भूमिका का उल्लेख किया। नगर पालिका परिषद द्वारा निर्मित अटल परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित की गई है। परिसर में उनके जीवन से संबंधित संदेशों के साथ-साथ क्षेत्र के पर्यटन स्थलों, सांस्कृतिक धरोहरों और ऐतिहासिक स्थानों की जानकारी देने वाले सूचना बोर्ड लगाए गए हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने अपने संबोधन में अटल बिहारी वाजपेयी के राजनीतिक जीवन, विचारों और छत्तीसगढ़ राज्य गठन में उनकी भूमिका पर अपने विचार रखे। वक्ताओं ने उन्हें एक राष्ट्रवादी नेता, वक्ता और कवि बताते हुए उनके योगदान को स्मरण किया।

लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष चम्पादेवी पावले, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रतिमा का अनावरण किया गया। इसके बाद सभी अतिथियों द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका परिषद द्वारा प्रधानमंत्री रीड योजना के तहत चयनित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र एवं सामग्री का वितरण भी किया गया। नगर पालिका परिषद के अनुसार, अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम स्मरण, विकास और जनकल्याण से जुड़े आयोजनों का हिस्सा रहा।


अन्य पोस्ट