मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेंद्रगढ़, 21 नवंबर। जनकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम घुघरी के युवक राजकुमार, जो 17 नवंबर 2024 को घर से काम करने मेरठ जाने की बात कहकर निकला था, को पुलिस ने मध्यप्रदेश से बरामद कर लिया है।
युवक के साथ गए छोटू बैगा के लौट आने के बाद राजकुमार के संबंध में कोई जानकारी न मिलने पर परिवार ने 12 अगस्त को गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस के अनुसार, मामले को वरिष्ठ अधिकारियों—पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज और पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह—ने गंभीरता से लेते हुए थाना जनकपुर को विस्तृत जांच के निर्देश दिए थे। प्रकरण की नियमित मॉनिटरिंग भी की जा रही थी। जांच के दौरान परिवार ने आशंका व्यक्त की थी कि युवक की गांव बिल्ली (थाना गोहपारू, मध्यप्रदेश) में हत्या कर उसे दफनाया गया है। इस आधार पर थाना जनकपुर पुलिस ने आवश्यक अनुमति लेकर उत्खनन की कार्रवाई भी की, जिसमें कोई शव बरामद नहीं हुआ।
इसी बीच, पुलिस ने संदेही छोटू बैगा से ब्रेन मैपिंग और पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए सहमति प्राप्त कर न्यायालय में अनुमति हेतु आवेदन भी प्रस्तुत किया था।
19 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि राजकुमार अपने भाई कमलेश के ससुराल—ग्राम बर्ना निगई, थाना ब्यौहारी, जिला शहडोल—में देखा गया है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने कमलेश के सहयोग से जयसिंहनगर रोड से राजकुमार को बरामद किया। कार्रवाई में थाना प्रभारी ओमप्रकाश दुबे, प्रधान आरक्षक संदीप और संजय, आरक्षक सूर्यपाल तथा विष्णु यादव शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि युवक को सुरक्षित ढूंढ लेने के बाद गुम इंसान संबंधी जांच आगे की प्रक्रिया के अनुसार जारी रहेगी।


