मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

स्कूल के विद्यार्थियों ने किया पुलिस थाना का भ्रमण
20-Nov-2025 3:53 PM
स्कूल के विद्यार्थियों ने किया पुलिस थाना का भ्रमण

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,

मनेन्द्रगढ़, 20 नवम्बर।  शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय बचपन प्ले स्कूल के कक्षा यूकेजी के छात्र-छात्राओं ने पुलिस कोतवाली मनेंद्रगढ़ का भ्रमण किया। इस दौरान थाना प्रभारी  दीपेश सैनी एवं उप निरीक्षक अभिषेक पांडे हेड कांस्टेबल रवि शर्मा, राजकुमार सेन राकेश शर्मा, प्रिंस राय, नवीनदत्त तिवारी, पुष्कल सिन्हा सहित समस्त कोतवाली स्टाफ उपस्थित रहे।

इस दौरान कोतवाली परिसर में छात्र-छात्राओं को शस्त्रागार बंदिग्रह विवेचना कक्षा कंप्यूटर कक्ष सहित संपूर्ण कोतवाली परिसर का भ्रमण कराया गया। एवं समस्त जानकारी विस्तार से बताई गई।

 थाना प्रभारी दीपेश सैनी ने छात्र-छात्राओं को अपने ऑफिस में बुलाकर चॉकलेट का वितरण किया। एवं बच्चों को संदेश दिया कि पुलिस हमारे मित्र है। हमें पुलिस से डरना नहीं चाहिए। हमें किसी भी अनजान व्यक्ति से कोई भी समान नहीं लेना चाहिए। एवं किसी भी प्रकार के लालच में नहीं आना चाहिए। नाही किसी अपरिचित व्यक्ति के साथ जाना चाहिए। किसी भी प्रकार का संदेह होने पर हमें तत्काल अपने माता-पिता एवं परिचित व्यक्तियों या पुलिस को सूचना देना चाहिए। पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए है। हमें हमेशा सच बोलना चाहिए। इसके साथ ही पुलिस की समस्त कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से समझाया। एवं उन छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इस दौरान विद्यालय की काउंसलर सोनाली दास ने कोतवाली प्रभारी दीपेश सैनी जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया एवं समस्त पुलिस स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

 सोनाली दास ने छात्र-छात्राओं को कहा कि हमें पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है पुलिस हमारी रक्षा के लिए है। हमें पुलिस का सम्मान करना चाहिए। इस दौरान समस्त छात्राओं ने भारत माता की जय एवं जय हिंद के नारे लगाए। कोतवाली भ्रमण के दौरान विद्यालय की शिक्षिकाएं  राशि गुप्ता, वैष्णवी जायसवाल, आरिका खान, बी साइ प्रीति, फरहीन बानो, उपस्थित रहीं।


अन्य पोस्ट