मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेंद्रगढ़, 4 नवंबर। घर में बनाकर रखी शराब नहीं देने से नाराज होकर दादी की हत्या करने वाले आरोपी नाती को शहडोल मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
एमसीबी जिले के भरतपुर ब्लॉक में ग्राम घोड़धरा के सरपंच लाल साय ने 2 नवंबर को दोपहर 12-1 बजे मोबाइल से पुलिस को सूचना दी। जिसमें बताया कि ग्राम घोड़धरा में एक अधेड़ महिला का शव उसके घर में खून से लथपथ पड़ा हुआ है। मामले में जनकपुर पुलिस मौके पर पहुंची।
प्रार्थी कमलभान ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि मां बती बाई की 1 से 2 नवंबर की रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने बेरहमी से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी है। मामले में एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ के मार्गदर्शन में दो टीम गठित कर विवेचना कराई गई। दूसरी टीम अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी रही। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। इस दौरान मृतका बती बाई के परिजन उपस्थित रहे। लेकिन उसका नाती दीपक सिंह का पता नहीं था।
ग्राम सरपंच से फोन कराने पर पेण्ड्रा और दूसरे व्यक्ति से फोन लगवाने पर शहडोल में होना बताया। जिससे पुलिस को संदेह हुआ और पुलिस टीम शहडोल से दीपक सिंह को पकडक़र जनकपुर लौटी।
इस दौरान कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि घटना तिथि को अपनी दादी के घर गया था। त्योहार का दिन होने के कारण दादी अपने घर में शराब बनाकर रखी थी। मांगने पर दादी बारंबार मना कर रही थी। जिससे आरोपी क्रोध में घर में रखे सबली(लोहा का छोटा सब्बल) से अपनी दादी के सिर में तीन बार घातक प्रहार किया।
मौके पर उसकी दादी बती बाई बेहाश हो गई। उसके बाद भी घर में रखी टांगी से अपनी दादी के सिर में दो वार वार किया। वारदात के बाद हथियार को नाला के पास छिपाकर शहडोल भाग गया था।
आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार को बरामद कर लिया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।


