मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 30 अक्टूबर। जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तहसीलदार मनेन्द्रगढ़, श्रुति धुर्वे पर कांग्रेस कार्यालय के लिए भूमि आवंटन में देरी का आरोप लगाया है।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पार्टी कार्यालय हेतु भूमि आवंटन का आवेदन 10 अप्रैल 2025 को कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत किया गया था। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं कार्यालय प्रभारी सौरव मिश्रा के अनुसार, सभी विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) और आवश्यक रिपोर्टें जून माह तक तहसील कार्यालय में जमा हो चुकी थीं। उनका कहना है कि इसके बाद भी प्रकरण लंबित रखा गया। मिश्रा ने बताया कि जब इस विषय पर कलेक्टर को अवगत कराया गया, तब तहसीलदार कार्यालय ने नई राजस्व निरीक्षक रिपोर्ट तैयार करवाई, जिसकी जानकारी आवेदक को नहीं दी गई।
भरतपुर सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने कहा कि तहसीलदार की कार्रवाई पक्षपातपूर्ण प्रतीत होती है और इस संबंध में प्रशासन से जांच की मांग की है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच और संबंधित अधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो मामला कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व के समक्ष रखा जाएगा और पार्टी कार्यकर्ता आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
इस संबंध में मनेंद्रगढ़ तहसीलदार श्रुति धुर्वे का कहना है -मेरे द्वारा अनुशंसा सहित एक माह पूर्व एसडीएम न्यायालय को प्रकरण भेज दिया गया था। मुझ पर लगाए गए आरोप निराधार व बेबुनियाद है।


