मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

गुरु नानक देव का प्रकाशोत्सव, सिख समाज ने निकाली प्रभात फेरी
30-Oct-2025 2:52 PM
गुरु नानक देव का प्रकाशोत्सव, सिख समाज ने निकाली प्रभात फेरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेंद्रगढ़, 30 अक्टूबर। भक्ति और सौहार्द के माहौल में सिखों के प्रथम  गुरु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के पूर्व सिख समाज द्वारा प्रात:काल भव्य प्रभात फेरी निकाली गई।

सुबह की पहली किरण के साथ ही श्रद्धालुजन कीर्तन करते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए निकले। ‘वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह’ के जयघोष से पूरा नगर गूंज उठा। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर प्रभात फेरी का स्वागत किया।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पटवा, विधायक प्रतिनिधि सरजू यादव, पार्षद रामधुन जायसवाल और अन्य जनप्रतिनिधियों ने पवित्र निशान साहिब में माला पहना कर नमन किया और सिख समाज के श्रद्धालुओं का अभिवादन किया।

 

मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने इस अवसर पर कहा- गुरु नानक देव जी ने समता, सेवा और सत्य का मार्ग दिखाया। उनका जीवन हम सबको यह सिखाता है कि धर्म का सार मानवता की सेवा में निहित है। आज के इस पावन दिन पर हम सबको उनके उपदेशों को जीवन में उतारने का संकल्प लेना चाहिए।

प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब पहुँचकर अरदास और कीर्तन के साथ संपन्न हुई। गुरुद्वारा परिसर में प्रसाद वितरण हुआ। भक्तिभाव, एकता और प्रेम के इस माहौल में मनेंद्रगढ़ का हर कोना गुरु नानक देव जी की वाणी — ‘एक ओंकार सतनाम’ से गूंज उठा।


अन्य पोस्ट