मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
जो काम शुरू हुआ है वह पूर्ण होगा-श्याम बिहारी जायसवाल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेंद्रगढ़, 14 अक्टूबर। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए सोमवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड के संयुक्त प्रयासों से 220 बेड वाले सिविल अस्पताल और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय भवन का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम आमाखेरवा ग्राउंड में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि यह परियोजना जिले की जनता के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहायक होगी। मंत्री ने कहा -मैं आपके परिवार का हिस्सा हूं, कभी झूठ नहीं बोलूंगा। जो काम शुरू हुआ है वह पूर्ण होगा।
अस्पताल निर्माण पर लगभग 35 करोड़ 20 लाख रुपये और सीएमएचओ कार्यालय भवन पर 1 करोड़ 95 लाख रुपये खर्च होंगे। अस्पताल छह मंजिला भवन के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें बिजली बैकअप और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंती सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव, जनपद अध्यक्ष जानकी बाई, नगर पालिका उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पटवा, पार्षद वार्ड क्रमांक 21 सुशीला सिंह एवं पार्षद वार्ड क्रमांक 22 स्वप्निल सिन्हा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस अस्पताल के शुरू होने से स्थानीय नागरिकों को रायपुर, बिलासपुर या अंबिकापुर जैसे बड़े शहरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, विभिन्न क्षेत्रों में अस्पताल और सडक़ों का निर्माण, जल संरक्षण परियोजनाएं और पर्यटन स्थलों के विकास के कार्य भी प्रस्तावित हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से जिले को आदर्श जिला बनाने की दिशा में योजनाएं आगे बढ़ रही हैं।
इस दौरान महेन्द्र सिंह ईई सीजीएमएससी ने कहा कि आज मनेन्द्रगढ़ जिले के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है जब 220 बेड के इस अत्याधुनिक अस्पताल का शिलान्यास स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के करकमलों से संपन्न हुआ। यह अस्पताल छह मंजिला आधुनिक इमारत के रूप में विकसित होगा, जिसमें 200 केवी का डीज़ल जनरेटर और 500 वॉट की बिजली व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, ताकि किसी भी परिस्थिति में मरीजों को निर्बाध स्वास्थ्य सेवा मिल सके। साथ ही परिसर में आकर्षक उद्यान (गार्डन) का निर्माण कराया जाएगा, जिससे अस्पताल का वातावरण हरित और शांतिपूर्ण बना रहेगा। यह अस्पताल मनेन्द्रगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे जिले के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रमुख केंद्र बनेगा।
धर्मेन्द्र पटवा ने कहा कि मनेन्द्रगढ़ की जनता को अब बड़े शहरों में इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। यह अस्पताल क्षेत्र के हर नागरिक को बेहतर और सुलभ चिकित्सा सुविधा प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल का यह उपहार जिले के विकास और जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
विधायक प्रतिनिधि सरजू यादव ने कहा कि आज मनेन्द्रगढ़ की धरती पर एक ऐतिहासिक शुरुआत हुई है। यह अस्पताल सिर्फ एक इमारत नहीं बल्कि जनसेवा का प्रतीक बनेगा।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं। समारोह में विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


