मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
स्वच्छता के प्रति जागरूकता का दिया संदेश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेंद्रगढ़, 13 अक्टूबर। नगर पंचायत खोंगापानी के एकतानगर वार्ड क्रमांक 04 में स्वच्छता और जनभागीदारी की मिसाल पेश करते हुए वार्ड पार्षद कविता जगदीश मधुकर ने स्वयं श्रमदान कर मिनी पार्क की साफ-सफाई में हिस्सा लिया।
बरसात के मौसम के समाप्ति की ओर बढ़ते ही कॉलोनियों और गलियों में गाजर घास तथा झाडिय़ां तेज़ी से फैल चुकी हैं, जिससे न सिर्फ वातावरण दूषित हो रहा था बल्कि मच्छरजनित बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा था। इसे देखते हुए पार्षद मधुकर ने अपने स्तर पर आगे आकर साफ-सफाई अभियान की शुरुआत की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वार्ड के प्रत्येक कॉलोनी में जहां-जहां गाजर घास और झाडिय़ां उग आई हैं, वहां जल्द ही सफाई अभियान चलाया जाएगा। स्वच्छ वातावरण हमारी प्राथमिकता है और इसमें सभी नागरिकों की भागीदारी जरूरी है। इस श्रमदान कार्यक्रम में कई वार्डवासी भी शामिल हुए और अपनी श्रम शक्ति से सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर हेमलता केंवट, अनुसूईया केंवट, सुनीत बंजारे, विजय केंवट, सुशील बंजारे तथा अमर जांगड़े ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। सभी ने मिलकर मिनी पार्क की सफाई की और झाडिय़ों को काटकर स्वच्छ वातावरण बनाए रखने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में नगर कांग्रेस कमेटी खोंगापानी के अध्यक्ष और पूर्व वार्ड पार्षद जगदीश मधुकर ने उपस्थित सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान केवल सरकारी दायित्व नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक का सामाजिक कर्तव्य है। यदि हम सभी मिलकर अपने आसपास का क्षेत्र स्वच्छ रखेंगे तो ना केवल बीमारियों से बचाव होगा बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी जाएगा। वार्डवासियों ने पार्षद कविता जगदीश मधुकर के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में वार्ड में लगातार साफ-सफाई और जनसुविधाओं से संबंधित कार्य किए जा रहे हैं।


