मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

नेत्रहीन संस्था पहुंचीं समाज कल्याण मंत्री, बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान
16-Sep-2025 10:06 PM
नेत्रहीन संस्था पहुंचीं समाज कल्याण मंत्री, बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेंद्रगढ़, 16 सितंबर। महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का जिले में आगमन नेत्रहीन एवं दिव्यांग संस्था के लिए गौरव और उत्साह विषय रहा। उनके साथ समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक भूपेंद्र पांडेय, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के कलेक्टर डी.राहुल वेंकट एवं डिप्टी कलेक्टर तथा समाज कल्याण विभाग की प्रभारी डिप्टी डायरेक्टर इंद्रा मिश्रा सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

 संस्था परिसर में मंत्री का पारंपरिक और आत्मीय स्वागत किया गया। संस्था के प्राचार्य संतोष चढ़ोकर ने संस्था की गतिविधियों, अब तक की उपलब्धियों, बच्चों के प्रशिक्षण कार्य, शिक्षण पद्धति और संस्था के समर्पित प्रयासों पर आधारित विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

बच्चों ने अपनी मधुर संगीत प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। संस्था की ओर से मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मरम्मत, भरण-पोषण, मानदेय, शत-प्रतिशत अनुदान और विशेष सुविधाओं की मांगें रखी गईं।

मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने इन मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए संस्था के विकास और मरम्मत कार्यों हेतु 20 लाख रुपये की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बच्चों के भरण-पोषण एवं कर्मचारियों के मानदेय से संबंधित विषयों पर नियमानुसार शीघ्र कार्यवाही की जाए ताकि संस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके।

मंत्री राजवाड़े ने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान समाज में विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए प्रेरणादायक कार्य कर रहा है। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा को नमन करते हुए कहा कि ऐसे बच्चे समाज की असली धरोहर हैं और उनके विकास व शिक्षा के लिए सरकार सदैव प्रतिबद्ध है।

 उन्होंने विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी इस संस्था को आवश्यकतानुसार हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। पूरे कार्यक्रम का संचालन राकेश गुप्ता ने बेहद कुशलता और प्रभावशाली ढंग से किया।


अन्य पोस्ट