मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 12 सितम्बर। एमसीबी जिले के पोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सरभोका के चेरवापारा में गुरुवार को खाना बनाने को लेकर पति-पत्नी के बीच हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही नागपुर चौकी प्रभारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर और महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका की पहचान कौशल्या चेरवा के रूप में हुई है। आरोपी पति श्रीराम चेरवा को पुलिस ने घटनास्थल से ही हिरासत में ले लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 103 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। वही गांव में घटना के बाद से मातम का माहौल है।
ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी शराब का आदी था और आए दिन घर में विवाद करता था। परिजनों ने प्रशासन से आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।
पुलिस ने आरोपी को थाने में बंद कर लिया है और आगे की जांच जारी है। हत्या जैसी वारदात ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है।
पुलिस के मुताबिक हत्या का कारण बेहद चौंकाने वाला है आरोपी ने सिर्फ इस वजह से पत्नी को मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने समय पर खाना नहीं बनाया था।
थाना प्रभारी रामनरेश गुप्ता ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि ग्राम सरभोका में श्रीराम चेरवा ने अपनी पत्नी कौशल्या को लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी । आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया है और अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।