मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

पैसों के लेन-देन के आरोप में आर आई को पटवारी के पद पर डिमोशन करने कलेक्टर ने की अनुशंसा
28-Jun-2025 3:10 PM
पैसों के लेन-देन के आरोप में आर आई को पटवारी के पद पर डिमोशन करने कलेक्टर ने की अनुशंसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़,  28 जून। माउथ फे्रशनर मंगाना एवं माउथ फे्रशनर के साथ शायद मेरे बचे हुए पैसे मुझे वापस दिए थे, राजस्व निरीक्षक का यह जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया और कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी एमसीबी ने राजस्व निरीक्षक संदीप सिंह को पटवारी के पद पर डिमोशन करने की अनुशंसा करते हुए कार्रवाई हेतु प्रस्ताव संचालक भू-अभिलेख रायपुर को प्रस्ताव प्रेषित किया है।

 

दरअसल, राजस्व निरीक्षक का पैसों का लेन-देन किए जाने का वीडियो काफी वायरल हुआ था जिससे प्रशासन की छवि धूमिल हुई थी, जिसे देखते हुए कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा मनेंद्रगढ़ के आदेश द्वारा संदीप सिंह राजस्व निरीक्षक के विरूद्ध छग सिविल सेवा नियम के तहत विभागीय जांच बैठाते हुए अपर कलेक्टर विभागीय जांच अधिकारी से विभागीय जांच प्रतिवेदन मंगाया गया।  प्राप्त जांच प्रतिवेदन एवं जवाब में राजस्व निरीक्षक संदीप सिंह के द्वारा लेन-देन विषयक आरोप का पूर्णत: खंडन न किया जाकर स्वयं माउथ फे्रशनर मंगाना एवं माउथ फे्रशनर के साथ शायद मेरे बचे हुए पैसे मुझे वापस दिए थे का लेख संतोषजनक नहीं पाया गया।

आदेश में कहा गया है कि अपचारी कर्मचारी द्वारा प्रयुक्त शायद शब्द का उल्लेख उसके स्वयं की निश्चित नहीं होने एवं उसके द्वारा यह कहा जाना कि माउथ फे्रशनर मंगाना अपचार की श्रेणी में आता है। इससे है। कलेेक्टर द्वारा अपचारी संदीप सिंह राजस्व निरीक्षक वर्तमान पदस्थापना तहसील भरतपुर को छग सिविल सेवा नियम के तहत मुख्य शास्ति अधिरोपित करते हुए राजस्व निरीक्षक से पटवारी पद पर डिमोशन किए जाने प्रस्तावित किया है। 


अन्य पोस्ट