मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

नियमों की अवहेलना कर बिछाई जा रही गैस पाइप लाइन पर प्रशासन ने लगाई रोक
07-May-2025 7:54 PM
नियमों की अवहेलना कर बिछाई जा रही गैस पाइप लाइन पर प्रशासन ने लगाई रोक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 7 मई। भारत पेट्रोलियम द्वारा मनेंद्रगढ़ शहर में गैस पाइप लाइन बिछाने के कार्य पर एसडीएम ने स्थगन आदेश जारी कर तत्काल रोक लगा दी है। यह कार्रवाई नियमों की अनदेखी और लोगों की परेशानी को देखते हुए की गई है। आदेश जारी होते ही शहरवासियों ने राहत की सांस ली है।

नियम के अनुसार पाइप लाइन डेढ़ मीटर गहराई में बिछाई जानी चाहिए, लेकिन कंपनी ने केवल 3 फीट गहराई में ही पाइप लाइन डाल दी। इससे भविष्य में हादसे की आशंका बनी रहेगी। नियम यह भी है कि पाइप लाइन बिछाने के 24 घंटे के भीतर सडक़ को समतल कर मलबा हटाया जाए, लेकिन कंपनी ने न तो समतलीकरण किया, न ही मलबा हटाया। इससे पूरे शहर में यातायात बाधित हो गया है। लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। द

ुकानों और घरों में धूल-मिट्टी भर रही है। मनेंद्रगढ़ निवासी शराफत अली ने इस मामले की लिखित शिकायत प्रशासन से की। शिकायत के बाद एसडीएम ने जांच पूरी होने तक कार्य पर रोक लगाई है।

कंपनी को 9 मई को न्यायालय में उपस्थित होकर जवाब देने को कहा गया है। एसडीएम ने कहा कि यदि जवाब नहीं दिया गया या जवाब संतोषजनक नहीं हुआ, तो एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट