मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

श्याम मंदिर के वार्षिकोत्सव में उमड़ा आस्था का सैलाब
05-May-2025 4:26 PM
श्याम मंदिर के वार्षिकोत्सव   में उमड़ा आस्था का सैलाब

गाजे-बाजे के साथ निकली निशान यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 5 मई। श्री श्याम मंदिर मनेंद्रगढ़ में इस वर्ष का 2 दिवसीय वार्षिकोत्सव श्रद्धा, भक्ति और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। नगरवासियों और समीपवर्ती क्षेत्रों से आए हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में मंदिर परिसर भक्ति-भाव से सराबोर हो उठा। आयोजन के लिए श्री श्याम मंदिर समिति मनेंद्रगढ़ द्वारा व्यापक तैयारियां की गई थीं। मंदिर परिसर को दीप, रंगोली, पुष्पमालाओं और श्याम ध्वजों से भव्य रूप से सजाया गया था। शुक्रवार को वार्षिकोत्सव का शुभारंभ प्रात: 10 बजे श्री श्याम पाठ के साथ हुआ, जिसमें भक्तों ने सामूहिक रूप से भाव-विभोर होकर श्याम नाम का गुणगान किया। दोपहर 12 बजे मंदिर में छप्पन भोग अर्पण कर भगवान को भोग लगाया गया। इस दृश्य ने श्रद्धालुओं के मन को अनूठी दिव्यता से भर दिया। वहीं वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन शनिवार की शाम 5 बजे श्री राम मंदिर से श्री श्याम मंदिर तक भव्य निशान यात्रा निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। सजीव झांकियां, ढोल-नगाड़े, फूलों से सजे रथ और श्रद्धालुओं की टोलियां निशान यात्रा की शोभा बढ़ा रही थीं। पूरे नगर में उत्सव जैसा माहौल रहा। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।  रात 7 बजे भव्य आरती के बाद भंडारे में सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। तत्पश्चात रात्रि 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें भजन गायक सौरभ मिश्रा इंदौर और कृष्नेहा बिलासपुर ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन संध्या के पूर्व मंगल पाठ का वाचन बिलासपुर से आईं रूचिता तिवारी द्वारा किया गया, जिसमें श्रोताओं ने ध्यानपूर्वक सहभागिता निभाई।


अन्य पोस्ट