मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
ट्रेड यूनियन काउंसिल छत्तीसगढ़ का महासम्मेलन मनेंद्रगढ़ में आयोजित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 2 मई। अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर ट्रेड यूनियन काउंसिल छत्तीसगढ़ का महासम्मेलन सरस्वती शिशु मंदिर मनेंद्रगढ़ में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव तथा संयोजक व पूर्व विधायक गुलाब कमरो रहे।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने श्रमिक दिवस पर सरकार से श्रमिकों के अवकाश की मांग की साथ ही मनेंद्रगढ़ में श्रमिकों के लिए श्रमिक भवन के निर्माण हेतु प्रयास करने की बात कही।
काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव ने प्रदेश सम्मेलन के दौरान पूर्व विधायक गुलाब कमरो को ट्रेड यूनियन काउंसिल छत्तीसगढ़ का अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गुलाब कमरो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव व ट्रेड यूनियन काउंसिल के सदस्यों द्वारा श्रमिकों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश साहू, नपाध्यक्ष प्रतिभा यादव, पूर्व जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, पूर्व नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, व्यंकटेश सिंह, सरजू यादव सहित श्रमिक नेता, जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


