मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 2 मई। अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम रायपुर में आयोजित सम्मान समारोह में टीबी उन्मूलन के लिए मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी)जिले को राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा टीबी मुक्त पंचायत अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें राज्य को भारत सरकार द्वारा प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वहीं राज्य सरकार द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों के कार्यों के आधार पर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा मनेंद्रगढ़ जिले को प्रदेश स्तर पर 3 अलग-अलग श्रेणी का पुरस्कार दिया गया, जिसमें राज्य स्तर में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में वर्ष 2024 में प्रथम स्थान प्राप्त करने एवं टीबी यूनिट चिरमिरी को ब्लॉक में सर्वश्रेष्ठ टीबी यूनिट हेतु एवं एनक्यूएएस राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु जिले को प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।


