मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 20 अप्रैल। मनेन्द्रगढ़ के रेलवे स्टेशन परिसर में एक युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मध्यप्रदेश के बिजुरी थाना क्षेत्र के कोठी इलाके का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार 17 अप्रैल को मृतक की बेटी की शादी थी। अगले दिन 18 अप्रैल को बिदाई करने के बाद वह रात से लापता था। परिजनों ने सभी जगह पता किया, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। इस बीच 19 अप्रैल की रात 10 बजे उसकी लाश मनेन्द्रगढ़ रेलवे स्टेशन के सामने एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलती मिली।
हथेली पर लिखे मोबाइल नम्बर पर कॉल किया गया जिसके बाद परिजन मौके पर पहुँचे और 40 वर्षीय अमृतलाल साहू के रूप में उसकी पहचान हुई। सिटी कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची।
परिजनों से पूछताछ में यह बात सामने आई कि मृतक नशे का आदी था और बेटी की शादी अपनी क्षमता से ज्यादा कर्ज लेकर किया था। इससे मानसिक रूप से वह परेशान था। आशंका व्यक्त की जा रही है कि शायद इसी वजह से उसने अपनी जीवनलीला समाप्त की होगी ।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुटी है।


