मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

स्कूल में मनाई अंबेडकर जयंती
14-Apr-2025 7:10 PM
 स्कूल में मनाई अंबेडकर जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 14 अप्रैल। एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल मनेंद्रगढ़ में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था की संचालिका आशि कक्कड़, ज्योति ताम्रकार एवं तोशी अग्रवाल व प्राचार्य पी. रविशंकर द्वारा बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में कक्षा 12वीं की छात्रा हनमीत कौर व कक्षा 8वीं की छात्रा अवनी तिवारी द्वारा बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 में मध्यप्रदेश के मऊ कस्बे में हुआ था। 30 अगस्त 1947 को ये भारतीय संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष बनाए गए। तत्पश्चात कक्षा 9वीं के छात्र राजवीर, युग, अक्षत, मानसी, पलक एवं अंशिका द्वारा संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों से सभी छात्रों को अवगत कराया गया साथ ही कक्षा 10वीं की छात्रा तमन्ना टोप्पो द्वारा नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों की जानकारी दी गई। इसके पश्चात कक्षा 8वीं के छात्र निखिल, तन्वी, बिरासी, एंजेल, अदिति, तनीषा, हयात, अरनव, शिवांश, अंश एवं 7वीं से अवनी, अंशिका व चिराग द्वारा बाबा साहेब के प्रेरक उद्धरणों को चित्रों द्वारा बताया गया।

 

कार्यक्रम की अगली कड़ी में कक्षा 7वीं से गुरनूर, तनीषा, सान्वी, आयुषी, स्वाति द्वारा बाबासाहेब के जीवन पर प्रेरक कविता का वाचन कर आकर्षक प्रस्तुति दी गई।

संस्था के प्राचार्य पी. रविशंकर ने छात्रों को बताया कि डॉ. अंबेडकर का जीवन सिर्फ शिक्षा या संविधान तक सीमित नहीं था, वह एक सामाजिक क्रांतिकारी थे। उन्होंने जीवनभर छुआछूत, जातिवाद और सामाजिक भेदभाव के खिलाफ लड़ाई में हिस्सा लिया। उन्होंने दलितों, महिलाओं और वंचितों को आत्मसम्मान और अधिकार दिलाने के लिए अनेक आंदोलन चलाए।

कार्यक्रम के अंत में कक्षा 7वीं की छात्रा तन्वी सिंह द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना जो कि संविधान का सार रूप है वाचन किया गया जिसे विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों द्वारा शपथ के रूप में ग्रहण किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका राखी तिवारी द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट