मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेंद्रगढ़, 13 अप्रैल। पुरातत्व विभाग रायपुर की टीम ने एमसीबी जिले के पुरातात्विक स्थलों का निरीक्षण किया।
एमसीबी के कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार रायपुर से पुरातत्व विभाग की टीम सहायक संचालक जे आर भगत, इंजीनियर पुखराज गोस्वामी एवं पुरातत्ववैदता जे एल रायकवार एवं जिले के नोडल अधिकारी पुरातत्व डॉ. विनोद कुमार पांडेय ने जिले के प्रसिद्ध पुरातात्विक स्थल सतीमंदिर बरतुंगा,घाघरा का प्राचीन शिव मंदिर, सीतामढ़ी घघरा एवं रमदहा जलप्रपात का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर कलेक्टर एमसीबी को जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण हेतु समस्त जानकारी प्रस्तुत की एवं पुरातत्विक स्थलों का महत्व बताया।
साथ ही पुरातात्विक स्थलों के निकट हो रहे व विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य पर आपत्ति जाहिर की, ताकि इन स्थलों के स्वरूप में कोई परिवर्तन ना हो।
इसके उपरांत कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एवं जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं आरईएस को तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यवाही हेतु निर्देशित किया कि जिला के पुरातत्व संघ की अनुमति पश्चात ही पुरातात्विक स्थलों पर निर्माण कार्य कराया जाए।
निरीक्षण में जिला पुरातत्व संघ की सदस्य उपेंद्र सिंह एवं वैभव सोनी एवं आसपास के ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा।


