मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

श्रमिकों के बच्चों के लिए नि:शुल्क कोचिंग योजना पर जागरूकता सेमीनार
11-Apr-2025 2:32 PM
श्रमिकों के बच्चों के लिए नि:शुल्क कोचिंग योजना पर जागरूकता सेमीनार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 11 अप्रैल।
डॉ. आरएनएस बीएड कॉलेज, मनेंद्रगढ़ में श्रम विभाग द्वारा मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु नि:शुल्क कोचिंग सहायता योजना के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के डायरेक्टर, प्रिंसिपल, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

इस योजना का उद्देश्य श्रमिक वर्ग के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहयोग प्रदान कर उन्हें मुख्यधारा में लाना है। योजना के तहत वे अभ्यर्थी पात्र हैं, जिनके अभिभावक मंडल में एक वर्ष से पंजीकृत श्रमिक हैं और वे स्वयं अथवा उनकी प्रथम 2 संतान इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, बशर्ते कि वे संबंधित प्रतियोगी परीक्षा के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता रखते हों। आवेदन की प्रक्रिया को भी सरल और सुलभ बनाया गया है। आवेदक स्वयं, किसी चॉइस सेंटर या श्रम कार्यालय के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। 

 

आवेदन के लिए जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज तथा स्व घोषणा प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। इस योजना के तहत लाभार्थियों को सीजी पीएससी, सीजी व्यापम, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु नि:शुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। यह कोचिंग ऑनलाइन माध्यम से लाइव क्लास और रिकॉर्डेड वीडियो क्लास के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी, साथ ही अध्ययन सामग्री भी दी जाएगी। श्रम विभाग का ध्येय वाक्य श्रमिक का बच्चा, श्रमिक नहीं रहेगा इस योजना के माध्यम से साकार होता नजर आ रहा है, जो निश्चित रूप से समाज के वंचित वर्ग के लिए एक प्रेरणा स्रोत है।


अन्य पोस्ट