मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 11 अप्रैल। राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के प्रयासों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में मोतियाबिंद ऑपरेशन हो रहा है। पिछले 20 दिनों में 51 नेत्र मरीजों का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. पुष्पेंद्र सोनी एवं बीएमओ डॉ. एसएस सिंह के मार्गदर्शन में 8 अप्रैल को 15 नेत्र मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन डॉ. आरएस सेंगर नेत्र विशेषज्ञ बैकुण्ठपुर द्वारा किया गया। बता दें कि जनवरी से लगातार माह में 2 से 3 बार ऑपरेशन सर्जन की उपलब्धता अनुसार किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में एक-दो ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैंजहां आई सर्जन नहीं होने के बाद भी लगातार नेत्र ऑपरेशन हो रहा है। सहायक नोडल अधिकारी अंधत्व आरडी दीवान ने बताया कि अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में ऑपरेशन होते रहेगा। आवश्यक दवाई संसाधन की व्यवस्था की गई है। ऑपरेशन का लाभ जिले के जनकपुर और खडग़ंवा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के लोगों को भी मिल रहा है। नेत्र ऑपरेशन में डॉ.सेंगर के अलावा आरडी दीवान सहायक नोडल अधिकारी (अंधत्व), वर्षा श्रीवास्तव, प्रियंका साहू, चंद्रावती, दशरथ राम, रामकरण साहू, अरुण ताम्रकार, रजनीश कुमार, प्यारेलाल, संजय द्विवेदी एवं गिरधारी ने सफल नेत्र ऑपरेशन में सहयोग दिया।
लायंस क्लब मनेंद्रगढ़ का भी मिल रहा है सहयोग
लायंस क्लब मनेंद्रगढ़ के वरिष्ठ सदस्य कौशल अरोरा, लायंस अध्यक्ष जीतेश चावड़ा, शैलेश जैन, अशोक जायसवाल, नरोत्तम शर्मा एवं नीरज अग्रवाल(नीटू) आदि द्वारा समय-समय पर मरीजों को कम्बल, फल, गिलास आदि का वितरण किया गया है। मरीजों एवं उनके परिजनों ने सेवाभावी कार्यों के लिए क्लब की सराहना की है।


