मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
एक शहडोल और दूसरा तेलंगाना का
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेंद्रगढ़, 9 अप्रैल। एमसीबी जिले के ग्राम लाई स्थित अमृतधारा जल प्रपात में पिकनिक मनाने आए दो एसईसीएल अधिकारी की मंगलवार शाम को डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल हसहदेव क्षेत्र की हल्दीबाड़ी भूमिगत कोयला खदान में कार्यरत कर्मचारी सहित कुल आठ लोग अमृतधारा जलप्रपात पिकनिक मनाने आए थे। इसी बीच शाम करीब 4 बजे के आसपास शहडोल निवासी माइनिंग सरदार शुभम मनहर (29 वर्ष) एवं तेलंगाना निवासी अंडर मैनेजर दौरी सेठी पृथ्वीराज़ (32 वर्ष) जलप्रपात के नीचे उतरे। तभी नहाते समय अचानक गहरे पानी में डूब गए।
मामले में पुलिस चौकी नागपुर को सूचना दी गई। साथ ही एसईसीएल की रेस्क्यू टीम भी पहुंची। पुलिस और एसईसीएल रेस्क्यू टीम की मदद से अंधेरा होने से पहले पानी में डूबे युवकों के शव को बाहर निकाला गया। नागपुर पुलिस ने पंचनामा बनाकर शवों को मनेंद्रगढ़ मरच्युरी में रखवाया है।
शेष नारायण सिंह, प्रभारी हाईवे पुलिस चौकी नागपुर का कहना है कि अमृतधारा में दो युवकों के डूबने की सूचना मिलने के बाद टीम पहुंची। मौके पर रेस्क्यू टीम की मदद शवों को बाहर निकाला गया है। शवों को मनेंद्रगढ़ मरच्युरी में रखवाया गया है। आज दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


